भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब चौधरी देवीलाल के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल के साथ उनकी राजनीतिक लड़ाई थी, लेकिन वह बुजुर्गों का सम्मान करते हैं, उनका राजनीतिक प्रयोग नहीं करते।
प्रदेश में दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन पर हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस खुद सक्षम है, इसलिए किसी दूसरी पार्टी के सहारे की जरूरत नहीं है।
कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है, यह सब आप लोगों ने ही फैला रखी है। कांग्रेस के सभी नेता कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। कोई भी कांग्रेसी अपनी बात रखने के लिए किसी भी बड़े नेता से मिल सकता है, इसमें कोई हर्ज नहीं है।
नूंह मामले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चुप्पी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कमजोरी छिपाने के लिए कांग्रेस विधायकों को निशाना बना रही है। इस मामले की किसी हाईकोर्ट के न्यायाधीश से जांच करवाई जाए तो सब कुछ सामने आ सकता है। सरकार जांच नहीं करवाकर अपनी नाकाम छिपा रही है।
भाजपा पूरी तरह से विफल सरकार है। इस सरकार ने हर वर्ग को नुकसान पहुंचाया है। किसान, मजदूर, कर्मचारी समेत हर वर्ग के लोग आज अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं।