May 15, 2025
vande bharat train

दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले जी-20 के शिखर सम्मेलन से पहले चौथी शेरपा बैठक सोमवार से हरियाणा के नूंह में होगी। रविवार को विभि​न्न देशों के 176 प्रतिनिधियों का तावडू स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में भव्य स्वागत किया गया।

इस बैठक में एजेंडे का ड्राफ्ट फाइनल होगा। इस दौरान विदेशी मेहमानों को देश के साथ हरियाणवी संस्कृति से भी रूबरू कराया जाएगा। सोमवार को हरियाणा सरकार रात्रिभोज का आयोजन करेगी।

उधर, उत्तर रेलवे ने दिल्ली में सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 11 सितंबर के बीच नई दिल्ली स्टेशन से चलने वाली 115 ट्रेनें रद्द की हैं। इनमें 104 ट्रेनें हरियाणा से गुजरती हैं। हरियाणा से गुजरने वाली 35 ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली के बजाय दूसरे स्टेशनों से होगा।

रद्द ट्रेनों में 24 एक्सप्रेस व 80 पैसेंजर हैं। 7 सितंबर रात 9 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक दिल्ली में मालवाहक वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी।

दूध, फल, सब्जियां, मेडिकल आपूर्ति करने वाले वाहनों को छूट रहेगी। बसों को दिल्ली में एंट्री मिलेगी, पर नई दिल्ली एरिया में नहीं जा सकेंगी। इन्हें बॉर्डर से डायवर्ट किया जाएगा या अन्य जगह रोका जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *