November 24, 2024

हरियाणा में नूंह हिंसा को लेकर नए नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में अब सामने आया है कि हिंसा में ‘गैंग 0011’ ने अहम भूमिका निभाई।

इस ग्रुप में 60 लोगों ने वॉट्सऐप के जरिए 30 जुलाई को ही नूंह हिंसा की साजिश रचने की तैयारी कर ली थी।

उन्होंने तय कर लिया था कि ब्रजमंडल यात्रा में यदि बजरंग दल के लोग शामिल होंगे तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा।

इसका खुलासा तब हुआ है जब ‘गैंग 0011’ के नाम से वॉट्सऐप ग्रुप चलाने वाले एडमिन की गिरफ्तारी हुई है। गैंग के सरगना वसीम उर्फ ​​टीटा को फिरोजपुर नमक से नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

नूंह पुलिस अन्य 20 वॉट्सऐप ग्रुपों की जांच कर रही है। इन ग्रुपों के एडमिन और सदस्य नूंह हिंसा में उनकी संभावित भूमिका के लिए जांच के दायरे में हैं।

हालांकि यह माना जाता है कि नूंह हिंसा सांप्रदायिक तनाव का एक सहज विस्फोट था। पुलिस की चल रही जांच में नए सबूत सामने आ रहे हैं कि दंगाई हमला करने के स्पष्ट इरादे से आए थे।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि टीटा और अन्य आरोपियों के निशाने पर साइबर पुलिस स्टेशन भी था। इस गिरोह ने पुलिस स्टेशन को उड़ाने के लिए एक बस की भी व्यवस्था की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *