फर्रुखनगर थाना क्षेत्र उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर को दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया। जिस वक्त आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया उस वक्त असिस्टेंट प्रोफेसर महिला सहकर्मी के साथ बाइक से जा रहा था।
आरोपियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर को खेतों में दौड़ाकर गोली मारी है। सूचना मिलते ही फर्रुखनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में हत्या का केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन हत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
थाना प्रभारी की मानें तो मूल रूप से झज्जर के रहने वाले प्रशांत मलिक क्षेत्र के ग्लोबल इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर था। इसी इंस्टीट्यूट में चरखी दादरी की रहने वाली कुसुम भी टीचर हैं। इंस्टीट्यूट से छुट्टी के बाद दोनों बुलेट बाइक पर जा रहे थे। जब वह याकूबपुर के पास पहुंचे तो दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उस पर हथियार तान दिए।
बताया जा रहा है कि इस दौरान बीच में आई महिला टीचर कुसुम को बदमाशों ने बीच से हटाते हुए मौके से भगा दिया। तभी प्रशांत मौका पाकर अपनी जान बचाने के लिए खेतों की तरफ दौड़ा और बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। इस घटना में प्रशांत को तीन गोलियां लगी हैं जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।