November 21, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में अम्बाला छावनी के लोगों को बहुत सम्मान है जिसने उन्हें छह बार जीताकर विधायक बनाया है। वह हरियाणा में सबसे वरिष्ठ विधायक है क्योंकि अंबाला छावनी के लोगों द्वारा उन्हें चुना गया है।

श्री विज गत रात्रि बंधु नगर कालोनी में करूमारी अम्मान धर्मशाला कमेटी द्वारा शीतला माता मंदिर में आयोजित वार्षिक मेला कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वह शास्त्री कालोनी के रहने वाले हैं और उनकी कालोनी के ठीक साथ ही बंधु नगर है। दोनों कालोनियां साथ-साथ हैं और पड़ोसियों का धर्म है कि सभी के द्वारा बहुत अच्छी प्रकार से निभाया जा रहा है। उनका बंधु नगर से पुराना लगाव है, जब वह विधायक नहीं थे तब भी वह बंधु नगर में आते थे और तब शास्त्री कालोनी भी नहीं बसी थी।

श्री विज ने श्रद्धालुओं को वार्षिक उत्सव की आपार बधाई देते हुए कहा कि श्रद्धालु बड़ी शिद्दत के साथ हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करते है और वह भी हर साल कोशिश करते हैं कि इस कार्यक्रम में सम्मलित हों। उन्होंने कहा आप लोगों में जो आस्था है वह उसके कायल हैं। वार्षिक उत्सव के दौरान जो शोभायात्रा निकाली जाती है पूरा शहर उसे श्रद्धापूर्वक देखता है।

बंधु नगर निवासियों की सेवा में भाजपा पार्टी कार्यकर्ता दिन-रात लगे : गृह मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद ललता प्रसाद, विपिन खन्ना, दीपक शर्मा एवं अन्य बंधु नगर कालोनी में लोगों की सेवा में दिन-रात जुटे रहते हैं ताकि यहां पर विकास हो और लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता सुरेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में बंधु नगर कालोनी एवं आयोजन कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

शीतला माता मंदिर में माथा टेक आर्शीवाद लिया गृह मंत्री अनिल विज ने

इससे पहले गृह मंत्री अनिल विज का बंधु नगर कालोनी में पहुंचे पर लोगों द्वारा ढोल नगाड़ों की थाप पर जोरदार स्वागत किया गया। गृह मंत्री ने कालोनी में स्थित शीतला माता मंदिर में माथा टेका और मां का आर्शीवाद लिया। उन्होंने आयोजन कमेटी को अपने स्वैच्छिक कोष से दो लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *