हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने जगाधरी शिवपुरी सोसायटी स्थित कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी व फोन के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्याओं का समाधान किया।
उनके जगाधरी कार्यालय पर सुबह से ही लोगों का तांता लग गया, सैकड़ों की संख्या में आमजन अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से मिलें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं । करीब 5 घंटे तक स्कूल शिक्षा मंत्री ने जनता दरबार मे लोगो की समस्याएं सुनी।
कंवरपाल ने कहा जब से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में विकास करवाया जा रहा है। वही उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की ये दोनों दल केवल और केवल झूठ की राजनीति करते है। कांग्रेस सरकार ने किस तरह से प्रदेश की जनता के साथ भेदभाव किया ये सब जानते है ।
उनके समय में किसानों के साथ भी मुआवजे के नाम पर एक रुपए, 2 रुपये, 6 रुपये के चेक देकर मजाक किया गया लेकिन मौजूदा सरकार किसानों के साथ खड़ी है। कांग्रेस ने अपने समय मे किसानों की चिंता नहीं की और अब केवल बयान बाजी कर रहे हैं लेकिन हमारी सरकार ने किसानों के हित में हर संभव काम किया।