October 22, 2024

खेलों में देश और दुनिया में अपना झंडा गाड चुके हरियाणा के युवाओं ने इस बार खासकर आईपीएस चयन में भी प्रदेश की दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है।

राज्य से कुल 59 युवाओं ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की परीक्षा की थी। अब केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर चयनित युवाओं को सर्विस अलॉट की तो आईपीएस के 180 पदों में 8 प्रतिशत पर हरियाणा के युवाओं का चयन हुआ है।

राज्य के 15 युवा आईपीएस बने हैं, जो देश के विभिन्न राज्यों में कानून व्यवस्था संभालेंगे। राज्य के चयनित 5 प्रतिशत यानी 9 युवाओं को आईएएस सर्विस अलॉट हुई है, वे प्रशासनिक व्यवस्था संभालेंगे।

इसी प्रकार 5 युवाओं को आईएफएस और 9 को आईआरएस सर्विस मिली है। अभी 7 चयनितों को सर्विस अलॉट नहीं हुई। किसी को मेडिकल का इश्यू है तो किसी को दूसरा मामला है।

यह निपटने के बाद इन्हें भी सर्विस अलॉट होनी है। ऐसे में अभी आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व आईआरएस में राज्य के युवाओं की संख्या और बढ़ सकती है।

चयनित दो उम्मीदवार पहले से यूपीएससी के जरिए ही रेवन्यू सर्विस में कार्यरत है। उन्होंने चयन प्रक्रिया में आईएएस भरा था लेकिन वे उस रैंक तक नहीं पहुंच पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *