April 5, 2025
accused

हरियाणा और पंजाब के मोस्ट वांटेड अपराधी को अंबाला STF ने काबू किया है। यमुनानगर जिले के गांव बपौली निवासी अमित उर्फ मीत पर 5 हजार रुपए इनाम था।

अमित उर्फ मीत पर हरियाणा और पंजाब के अगल-अलग थानों में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत 18 मुकदमे दर्ज हैं।

DSP अमन कुमार ने बताया कि अंबाला STF की टीम ने 5 हजार के इनामी अमित उर्फ मीत को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है।

आगामी कार्रवाई के लिए अपराधी को करनाल के बुटाना थाना को सौंप दिया है।

DSP ने बताया कि अपराधी अमीत उर्फ मीत 11 जनवरी 2023 को करनाल के बुटाना थाना में दर्ज हुए (धारा 406,420) मुकदमे में फरार चल रहा था।

उस पर IG करनाल द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। अपराधी अमीत उर्फ मीत पर सबसे ज्यादा कुरुक्षेत्र के विभिन्न थानों में 6 मुकदमे दर्ज हैं।

यमुनानगर में 5, करनाल में 3, अंबाला में 2 और पंजाब में भी 2 मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *