May 25, 2025
bandaru dattatreya 18 july

चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह नीति विद्यार्थियों के कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार पाने की संभावनाओं को बढ़ावा देती है। इसलिए, हरियाणा के शिक्षण संस्थानों को इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर ध्यान देना होगा।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद में आयोजित लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय में लगभग 30 करोड़ रुपये लागत की दो छात्र-केन्द्रित परियोजनाओं का लोकार्पण किया। समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जे.सी. बोस विश्वविद्यालय प्रदेश का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है और विश्वविद्यालय में नई परियोजनाएं विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा को सुविधाजनक बनायेंगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने हाल के वर्षों में ढांचागत सुविधाओं में विस्तार किया है, जोकि एक सराहनीय पहल है। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि विश्वविद्यालय अनुसंधान, इनोवेशन और उद्यमशीलता को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा औद्योगिक सहभागिता तथा सामाजिक सरोकार के लिए किये जा रहे कार्यों की भी सराहना की।

राज्यपाल द्वारा जिन दो नई परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, उनमें से एक बहुमंजिला बालिका छात्रावास है, जिसका नाम भारत की पहली महिला इंजीनियर ए. ललिता के नाम पर रखा गया है। इस बहुमंजिला भवन में 83 कमरें है, जिसमें छात्राओं के लिए आवासीय सुविधाओं के साथ-साथ चीफ हाॅस्टल वार्डन कार्यालय, विजिटर रूम तथा अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का प्रावधान किया गया है। दूसरी परियोजना जलपान गृह एवं छात्र गतिविधि केन्द्र है, जिसका नाम भगवान श्री कृष्णा के नाम पर रखा गया है। इस बहुमंजिला भवन में कैंटीन, छात्रों के लिए मैस, छात्र क्लबों के लिए व्यवस्था के साथ-साथ छात्र पंजीकरण, छात्रवृत्ति एवं छात्रों से जुड़ी अन्य कल्याणकारी योजनाओं को एक छत के नीचे लाया गया है ताकि विश्वविद्यालय में छात्रों को सुविधाजनक व्यवस्था प्रदान की जा सके।

समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि विश्वविद्यालय द्वारा आगामी सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के अनुरूप तीन और चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्राम की शुरूआत की गई है, जिससे विद्यार्थियों को मुख्य डिग्री के साथ-साथ चुनिंदा विषयों में माइनर डिग्री करने तथा मल्टीपल एंट्री व एग्जिट विकल्पों की सुविधा मिलेगी।

इससे पहले, समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा आनंद मोहन शरण ने विश्वविद्यालय द्वारा एनईपी-2020 के प्रावधानों के अनुरूप शुरू किये गये माइनर डिग्री पाठ्यक्रमों की सूचना पुस्तिका का विमोचन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *