November 22, 2024

पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन एवम उचित दिशा-निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

विशेष अभियान के दौरान 15 जुलाई 2023 को ए0एन0सी0-सैल अम्बाला के पुलिस दल ने उप-निरीक्षक विनोेद कुमार के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना पड़ाव क्षेत्र नैशनल हाइवे-44 से वरना कार नम्बर एच0आर0-01-ए0डी0-7868 को रोककर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर कार में से 05 कट्टे जिनमें 20 किलोग्राम पं्रति कट्टा 100 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ।

कार में सवार आरोपियों की पहचान पूर्णचन्द उर्फ चाँद निवासी गावँ जटवाड़ थाना पंजोखरा जिला अम्बाला राजकुमार उर्फ राज निवासी गावँ मुकन्दपुर थाना डेराबसी पंजाब के रूप में हुई जिन्हें चूरापोस्त  सहित गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मुकदमा नम्बर 348 दिनांक 15 जुलाई 2023 एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 15-61-1985 के अन्र्तगत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 08  दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया, ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके। अनुसंधान जारी है।

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि वरना कार नम्बर एच0आर0-01-ए0डी0-7868 आरोपी मोहित कुमार निवासी गाँव धनाना थाना शहजादपुर जिला अम्बाला की है जो हमसे चूरापोस्त मंगवाता है। 16 जुलाई 2023 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

एन्टी-नारकोटिक सैल अम्बाला की पुलिस टीम को 15 जुलाई 2023 को मुखबर खास ने सूचना दी थी कि आरोपी भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी का कार्य करते है। आरोपी आज 15 जुलाई 2023 को भारी मात्रा में चूरापोस्त लेकर अम्बाला आएगें यदि तुरन्त कार्यवाही की जाए तो उन्हें नशीले पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है।

प्राप्त सूचना के आधार पर ए0एन0सी0-सैल अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना पड़ाव क्षेत्र नैशनल हाईवे-44 पर नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान वरना कार नम्बर एच0आर0-01-ए0डी0-7868 को रोककर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उसमें 100 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान 1 पूर्णचन्द उर्फ चाँद निवासी गावँ जटवाड़ थाना थाना पंजोखरा जिला अम्बाला 2 राजकुमार उर्फ राज निवासी गावँ मुकन्दपुर थाना डेराबसी पंजाब के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *