हरियाणा के सोनीपत में चिट फंड कंपनी ने 400 लोगों के साथ करीब 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।
लोन देने के बहाने हर व्यक्ति से 5-5 हजार रुपए अकाउंट में डलवाए गए थे। न तो लोन दिया गया और न ही चेन सिस्टम से बनाए मेंबर के रुपए ही लौटाए गए।
पुलिस ने सेक्टर-27 थाना में एक नामजद व 17-18 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
देवड़ू गांव के श्रीपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ऑटो ड्राइवर है। दो-ढ़ाई महीने पहले उसे रुपए की जरूरत थी।
उसे लोन दिलाने के लिए किरण व मनीषा सिद्धार्थ कॉलोनी में ग्रो प्राइम (M/s GROW PRIME Pvt. Ltd) के ऑफिस में गए।
वहां उससे मनीषा ने कहा कि आपका 1 हजार रुपए से खाता खुलेगा और बाद में 4 हजार रुपए डालने होंगे।
इससे आपका खाता रिन्यू हो जायेगा। साथ ही आपके अकाउंट में 1 लाख रुपए का लोन हो जाएगा।