मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल से सूरज मुखी के किसानों के नाम काटे जाने से गुस्साए किसानों ने भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के बैनर तले लघु सचिवालय पर जमकर प्रदर्शन किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाए।
किसानों ने कहा कि यदि उनके नाम ना जोडे गए तो 29 जून को होने वाली भाजपा की रैली का विरोध किया जाएगा।
जब उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो आज लघु सचिवालय में पहुंचे और जब उन्होंने उपायुक्त से मिलने का प्रयास किया तो बताया गया कि डीसी साहब वीसी में व्यस्त हैं अब हम जाएं तो कहां जाएं करें तो क्या करें कोई कुछ बताने वाला नहीं है।
उन्होंने इस बारे जिला प्रशासन को मांग पत्र अभी सौंपा है । किसान नेता ने कहा कि यदि 2 दिन के अंदर अंदर किसानों के नाम ना जोड़े गए तो 29 जून को भारतीय जनता पार्टी की होने वाली रैली का विरोध किया जाएगा ।
बता दें कि 29 जून को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसंपर्क अभियान के तहत अंबाला लोकसभा के अंतर्गत पढ़ने वाले जगाधरी अनाज मंडी में रैली के लिए पहुंच रहे हैं। किसान नेता संजू ने कहा कि सरकार किसानों को परेशान करने का काम कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी कहते हैं कि इसे प्राइवेट लोगों को बेच दो इसका मतलब ये है कि ये सब प्राइवेट करना चाहते है।
संजू गुदियाना ने कहा कि एक महीने से किसानों की फसल का कटी पडी है लेकिन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न होने के चलते किसानों की फसल का कोई खरीदार नहीं है।