जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार सुबह आर्मी और पुलिस के जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया। वे पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।
सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर के काला जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास उन्हें ढेर कर दिया।
आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। उनकी पहचान की जा रही है। इससे पहले, 16 जून को कुपवाड़ा में ही 5 आतंकवादी मारे गए थे।
इसके अलावा, 13 जून को सुरक्षा बलों ने माछिल सेक्टर में 2 आतंकियों को मार गिराया था। इस तरह 10 दिनों में कुल 11 आतंकियों को ढेर किया गया है।
इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को अपने दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। शाह सबसे पहले जम्मू में भाजपा ऑफिस पहुंचे।
वहां उन्होंने भाजपा के विचारक और भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।