November 22, 2024

चण्डीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा सरकार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जून, 2023 को ‘नशीली दवाओं के सेवन व अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (इंटरनेशनल डे अंगेस्ट ड्रग अबयूज एंड ईलीसीट ट्रैफिकिंग) मनाया जा रहा है। पंचकूला में आयोजित इस संत सम्मेलन में संत महात्मा युवाओं को नशीली दवाओं के सेवन के विरुद्ध संदेश देंगे।

उल्लेखनीय है कि 5 मई, 2023 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर संत महात्माओं से समाज में फैली सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए सरकार का सहयोग करने की अपील की थी और इसी कड़ी में पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में ‘नशीली दवाओं के सेवन व अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज जी अगुवाई में होगा।

मुख्यमंत्री कहते हैं कि आदिकाल से ही संत महापुरुषों ने सदैव सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जन- जन को जागरूक करने का काम किया है। समाज संत महापुरुषों के विचारों और शिक्षाओं को मानते हुए सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने में सदैव सहयोग देता आ रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री ने संत महापुरुषों का जल संरक्षण और नशा मुक्ति अभियान में राज्य सरकार के साथ सहयोग करने का आग्रह किया था।

नशा मुक्ति के लिए हरियाणा सरकार नशा तस्करों पर कर रही सख़्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हरियाणा सरकार नशा तस्करों पर सख़्त कार्रवाई कर रही है। इसके लिए सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है। जिला, रेंज और राज्य स्तर पर एंटी नारकोटिक्स सैल्स बनाए हैं और हरियाणा में 5 हजार से अधिक गिरफ्तारियां की गई है।

दवाओं की अवैध बिक्री को रोकने हेतु मोबाइल ऐप ‘साथी’ बनाया है। आपराधिक गतिविधियों के डेटाबेस के लिए सॉफ्टवेयर हॉक विकसित किया है तथा पंचकूला में अन्तर्राज्यीय ड्रग सचिवालय की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति के लिए हरियाणा सरकार ने विशेष कार्य योजना तैयार की है। नशा मुक्ति व पुनर्वास हेतु प्रदेश में 52 नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं। सरकारी मेडिकल कालेजों में भी नशा मुक्ति वार्ड खोले गए हैं और 13 जिलों के सिविल अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं।

इसके अलावा, राज्य सरकार सरकार जन जागृति के लिए विशेष जागरूकता अभियान चला रही है। इसके लिए ग्राम से राज्य स्तर तक मिशन टीमों का गठन किया है। टोल फ्री एंटी – ड्रग हेल्पलाइन नंबर 9050891508 शुरू किया गया है, जिस पर नागरिक सूचनाएं दे सकते हैं। ऐसी सूचनाओं को गोपनीय रखा जायेगा। प्रदेश के युवाओं को नशे से बचाने के लिए कार्यक्रम ‘धाकड़’ भी चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *