पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा ने थाना नग्गल क्षेत्र नरवाना ब्राँच नहर में अचानक गिरने के कारण डूब रहे लगभग 55 वर्षीय वृद्ध को बचाने के लिए खुद की जान की परवाह किए बिना छंलाग लगा जान बचाने वाले जांबाज हवलदार रोहतास नं0 150/अम्बाला की बहादुरी की प्रंशसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाते हुए प्रेरित कर प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि अम्बाला पुलिस के बहादुर जवान द्वारा किया गया महान कार्य पुलिस विभाग व आमजन के लिए प्रेरणा स्त्रोत है क्योंकि अपनी जान जोखिम में डाल किसी अन्य के प्राण बचाना एक महानता व बहादुरी की मिसाल है। उन्होंने कहा कि ऐसे बहादुर पुलिस जवान के लिए हम माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा बहादुर जवानों के लिए चलाई गई मुहिम के लिए भी इस जवान का नाम उचित कार्यवाही हेतू भेजा जाएगा।
बहादुर जवानों द्वारा बहादुरी का कार्य करने उपरान्त पदोउन्नति के लिए चलाई गई मुहिम में भी बहादुर जवान का नाम नामांकित करेंगे। इस कार्य में योगदान करने वाले डायल 112 की टीम के अन्य जवानों को भी प्रशंसा पत्र दिया जाएगा।
आज 14 जून 2023 की प्रातः लगभग 6-00 बजे थाना नग्गल क्षेत्र में आपातकालीन सहायता वाहन डायल-112 की टीम इन्चार्ज हवलदार रोहतास नं0 150/अम्बाला के साथ डयूटी पर तैनात थे जिन्हें कुछ व्यक्तियों ने सूचित किया कि नहर में एक व्यक्ति गिरा हुआ है उसकी सहायता कर उसकी जान बचाई जाए।
डायल 112 की टीम ने तुरन्त मौके पर पहुँच कर डूबते व्यक्ति की मदद हेतू कार्यवाही करते हुए जांबाज हवलदार रोहतास ने बिना देरी के नहर में छंलाग दी और डूब रहे व्यक्ति के पास जाकर उसे सहारा दिया और डायल 112 की टीम व अन्य ने रस्सा फैंक कर डूब रहे व्यक्ति को निकालने के लिए बाहर की ओर खींचने का कार्य करते हुए डूबते हुए व्यक्ति को बचाने का सहासिक कार्य किया।
प्राप्त जानकारी के लिए नहर में गिरने वाले व्यक्ति ने बतलाया कि उसका नाम अमरजीत निवासी इस्माईलपुर है जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष है और वह घूमने के लिए आया था जो अचानक उसका पाँव फिसलने के कारण नरवाना ब्राँच नहर में गिर गया था। डायल 112 की पुलिस टीम ने उसे सुरक्षित बचाकर बहादुरी का कार्य किया।