पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने गरीबों की सारी योजनाओं को बंद कर दी है और शिक्षा का प्राईवेटाइज करने पर तुली हुई है । सरकार ने विश्वविद्यालयों द्वारा अपने फंड स्वयं एकत्रित करने के फैसले को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि विश्विद्यालय छात्रों से मन मानी फीस वसूल करेंगे जिसके कारण गरीब का बच्चा पढ़ाई से नही कर सकेगा । इस मामले की आवाज विधानसभा में उठाई जाएगी ।
वहीं ब्रजभूषण को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश के खिलाड़ियों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है उसके बाद भी उस पर करवाई नही होती तो इसका मतलब क्या है । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की विकाश दर्शन यात्रा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में कंहा विकाश हुआ है भजपा ने तो प्रदेश का विनास किया है इसी लिए आज देश प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है ।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विश्वविद्यालयों द्वारा अपने फंड स्वयं एकत्रित करने के निर्देश को हरियाणा सरकार के फैसले को गलत बताया उन्होंने कहा कि सरकार का दुर्भाग्य है कि आज शिक्षण संस्थानों को इस तरह के निर्देश दिए जाते हैं ऐसे तो विश्वविद्यालय मनमानी फिश बच्चों से वसूल करेंगे और शिक्षा का प्राइवेतीकरण हो जाएगा ।
गरीब व्यक्ति का बच्चा पढ़ाई नहीं कर पाएगा । उन्होंने कहा कि सरकार तुरन्त इस फैसले को वापिस ले वरना आने वाले विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोर शोर से उठाएंगे । उन्होंने कहा इस सरकार ने 5000 स्कूल बंद कर दिये और यूनिवर्सिटी की फीस बढ़ा दी, ताकि गरीब का बच्चा न पढ़ पाये; और तो और मेडिकल शिक्षा इतनी महँगी कर दी कि अब गरीब का बच्चा डॉक्टर बनने की सोच भी नहीं सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर ऐसी व्यवस्था करेंगे कि गरीब का बच्चा आसानी से पढ़ सकेगा ।