in

सोनीपत के बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर की गोली मारकर हत्या

सोनीपत/भव्या नारंग: बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
-बाइक सवार दो हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
-ट्रैक्टर-ट्राली में रेत लेकर स्टाक पर पहुंचा था बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर
-बाइक सवार हमलावरों ने नीचे उतारकर मार दी तीन से चार गोलियां
-एसीपी जीत सिंह व सदर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह की टीम कर रही मौके पर जांच
गांव कामी में राजकीय स्कूल के सामने रेत स्टॉक के बाहर बाईक  सवार युवकों ने  बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर की  गोलियां मारकर हत्या कर दी। सुनील अपनी दुकान पर ट्रैक्टर ट्राली से बिल्डिंग मटेरियल का सामान उतरवा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और उसे ट्रैक्टर-ट्राली से नीचे उतारकर गोलियां मार दी। मामले की सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
गांव कामी निवासी सुनील कुमार गांव में ही स्कूल के सामने बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का काम करता था। वह बुधवार सुबह करीब पौने 11 बजे ट्रैक्टर-ट्राली में रेत भरकर स्टाक पर पहुंचा था। व स्टाक पर पहुंचा तो इसी दौरान बाइक सवार दो युवक भी वहां आए। उन्होंने उसे जबरन ट्रैक्टर-ट्राली से नीचे उतार दिया। आरोप है कि उसके बाद हमलावर उसे तीन से चार गोली मारकर भाग गए। सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना के बाद एसीपी जीत सिंह, सदर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह, सीआईए-2 प्रभारी अजय धनखड़ अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक का गांव के ही एक युवक संग दो माह पहले झगड़ा हुआ था। जिससे जोडक़र पुलिस मामले को देख रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दावा किया है जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by HBN Desk

यमुनानगर में भ्रष्टाचार के आरोपों से खाकी एक बार फिर हुई दागदार

सामने आया खालिस्तान समर्थक अमृतपाल, फेसबुक पर जारी किया वीडियो संदेश, बोला…