हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ओला प्रभावित दर्जनों गांव का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा कर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ महेंद्रगढ़ एसडीएम हर्षित कुमार, नायब तहसीलदार दयाचंद भी मौजूद थे।
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने कहा कि संकट की घड़ी में किसान को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार गिरदावरी कर किसानों को उचित मुआवजा देगी।
इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में किसानों का हित सुरक्षित है। वर्ष 2015 में हुई ओलावृष्टि के दौरान किसानों को उनकी फसल के नुकसान का प्रदेश सरकार ने मुआवजा दिया था जो हरियाणा गठन के बाद महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक था।
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने जाट आदलपुर, बसई, मालड़ा, भालखी, बवानियां, पाली, बवाना सहित दर्जनों गांव का दौरा कर उनकी फसल के नुकसान का जायजा लिया। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा को ओला प्रभावित पीड़ित किसानों ने बताया कि उनकी फसल सरसों व गेहूं पूरी तरह से नष्ट हो गई है।