November 22, 2024
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री प्रधानमंत्री कंवरपाल ने आज लगातार दूसरे दिन जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के 15 गांवों का तूफानी दौरा कर आमजनता से जनसंवाद किया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कलेसर, फैजपुर, ताजेवाला, अराईयांवाला, बाम्बेपुर, नागल पट्टी, बहादूरपुर, कुट्टीपूर, भूड़कलां, नैनोवाली, डेकडीवाला, सपोलिया, माण्डेवाला, कोहलीवाला, छोटा भूड़ का दौरा किया व ग्रामीणों के साथ मिलकर उनका हालचाल पूछा व ग्रामीणों को भाजपा सरकार की नीतियों व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने गांव निवासियों से उनके गांव में होने वाले विकास कार्यों की सूची प्राप्त की और कहा कि भाजपा सरकार का दूसरा नाम ही विकास सरकार है। उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में 60 साल आयु होने पर बुजुर्गों को कोई टैंशन नहीं होगी। हरियाणा में परिवार पहचान पत्र योजना से अपने घर में बैठे-बैठे बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन बन रही है।
उन्होंने कविता की कुछ पंक्तियों के माध्यम से ग्रामीणों को कहा कि अब बुजुर्गों को नहीं लगेंगे दफ्तरों के चक्कर, ना होगी भ्रष्टाचारियों से टक्कर, ना होगा अब कागज का बवाल.. , परिवार पहचान पत्र का है ये कमाल, बुजुर्ग जता रहे आभार… वाह रे! भाजपा की मनोहर लाल की सरकार, उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए हरियाणा भाजपा सरकार निरंतर प्रयासरत है, सभी किसान भाईयों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा, भावांतर भरपाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरा पानी मेरी विरासत, पराली प्रबंधन योजना आदि बहुत सी सुविधाओं का लाभ उठाएं।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी को होली के पावन पर्व की बधाई देते हुए सभी ग्रामीणों को 8 मार्च दिन बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी में मुख्यमंत्री  मनोहर लाल के होली मिलन सम्मेलन के लिए नागरिकों को निमंत्रण दिया व कहां कि सभी आए व मुख्यमंत्री के साथ फूलो की होली खेलें।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बिना खर्ची, बिना पर्ची लगे 5500 पुरुष सिपाही की जॉइनिंग प्रक्रिया शुरू होने पर सभी चयनित प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं व इन नियुक्तियों के लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा कि हथनीकुंड, कलेसर, ताजेवाला क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जगाधरी कैल से ताजेवाला तक नया बायपास बनने से क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में उन्नति होगी व क्षेत्र में दो नैशनल हाईवे बनने से व्यापारिक, कृषि, ट्रांसपोर्ट, रोजगार, निवेश, औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *