डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के असली-नकली के दावे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। डेरा अनुयायी डॉ. मोहित इंसा ने सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की है। इस मामले पर सुनवाई 13 मार्च होगी।
इसमें केंद्र और हरियाणा सरकार को पार्टी बनाया गया है। रिट 12 नवंबर 2022 को दायर की गई थी। जिसे कल सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार करते हुए 13 मार्च को सुनवाई का फैसला लिया है।
इससे पहले जुलाई 2022 में राम रहीम की पैरोल के समय मोहित इंसा व अन्य 19 लोगों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था और टिप्पणी की थी कि ये कोई फिल्म नहीं चल रही।