
सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल द्वारा मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हुए हैं।
इसी कड़ी में सीआईए होडल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक मादक पदार्थ तस्करी का काम करते है जो एक मोटरसाइकिल पर नशीला पदार्थ लेकर दीघोट मोड़ औरंगाबाद फ्लाईओवर के नीचे किसी को गांजा सप्लाई करने के लिए मोटरसाइकिल पर खडे है।
सूचना के आधार पर सीआईए होडल पुलिस ने दोनों युवकों को काबू किया। दोनों युवकों के कब्जे से दो कट्टे प्लास्टिक के बरामद किए गए । प्लास्टिक के कट्टों को खोलकर चेक किया गया जिसमें से 25 पैकेट गांजा पत्ती बरामद हुई जिसका वजन 49 किलोग्राम मिला। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हेमराज निवासी उमराला थाना कोसीकला जिला मथुरा यूपी व प्रवीण निवासी औरंगाबाद थाना मुंडकटी जिला पलवल के रूप में हुई है।
पुलिस ने बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है।