April 7, 2025
ram rahim honeypreet

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की मुख्य शिष्या और मुंह बोली बेटी हनीप्रीत के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर हो गए हैं।

इसी खुशी में दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर एक साथ केक काटा। इसके बाद राम रहीम ने हनीप्रीत को केक खिलाया और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।

इसका वीडियो जारी कर हनीप्रीत ने कहा- किस तरह करू शुक्रिया, अल्फाज नहीं होते। जिंदगी न होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप ना मिलते।

पापा… हम अपकी शिष्याओं पर ऐसे ही चलते रहें। फर्क मुझे होता है आप की रहमत पर। लोग जब मुझे बेटी आपकी कहते हैं।

बता दें कि राम रहीम को अगस्त 2017 में साध्वी यौन शोषण और 2 मर्डर केस में 20-20 साल की सजा हुई। 2016 में साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम को सजा के दौरान पंचकूला में दंगे हुए।

इन दंगों में हनीप्रीत को भी पुलिस ने पकड़ लिया। हनीप्रीत 7 नवंबर 2019 को अंबाला जेल से बाहर जमानत पर आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *