सेक्टर-14 में रह रहे एक उद्यमी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने का पता घर के परिसर में मिली एक पर्ची से चला। बुधवार सुबह अखबार के नजदीक पर्ची पड़ी थी।
उसमें लिखा है कि वह कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के गैंग का सदस्य है। एक करोड़ रुपये की रंगदारी देनी होगी। नहीं देने पर उसे और उसके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।
उद्यमी की शिकायत के आधार पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उद्यमी के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पर्ची डालने वाले की पहचान की जा रही है।
बता दें कि नीरज बवाना के नाम पर पहले भी रंगदारी मांगने की शिकायत सामने आ चुकी है। छानबीन में पता चला कि रंगदारी मांगने वाले का नीरज बवाना के गैंग से कोई लेना देना नहीं।
इस बार भी उसके नाम का इस्तेमाल किया गया है या रंगदारी मांगने वाला उसी के गैंग का सदस्य है, यह आरोपित की गिरफ्तारी से ही सामने आएगा।