प्रदेश में अब से पुराने सर्किल रेट से ही रजिस्ट्रियां की जाएंगी।एक जनवरी से प्रदेश के सभी जिलों में नया सर्किल रेट लागू होने की सूचना से रजिस्ट्रियां बंद हो गई थी।
लोग तहसील कार्यालयों में चक्कर काटर मायूस होकर वापस लौट रहे थे। दो दिन में हजारों रजिस्ट्रियां अटकने लोग बार-बार अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछ रहे थे।
मंगलवार दोपहर में राज्य के मुख्य स्टांप अधिकारी ने सभी जिलों के उपायुक्तों और मंडलायुक्तों को पत्र लिखकर पुराने सर्किल रेट से ही रजिस्ट्रियां कराने के आदेश दिए। अब प्रदेश नया सर्किल रेट एक अप्रैल से लागू होगा।
सभी जिलों में तहसील कार्यालयों मेंं सोमवार और मंगलवार से रजिस्ट्रियां नहीं हो रही थीं। लोग कार्यालय में जाकर बार-बार पूछ रहे थे कि इसका क्या कारण है।
अधिकारी और कर्मचारी उन्हें बता रहे थे कि सभी जिलों में एक जनवरी से नया सर्किल रेट लागू हो रहा है, इसलिए रजिस्ट्री करने वाले कर्मचारियों की आइडी फ्रीज कर दी गई हैं, इसलिए वे कोई भी डिटेल नहीं भर पा रहे हैं।