
पिछले चार दिन पहले महेंद्रगढ़ के गांव खातोंदडा के सरपंच उम्मीदवार हरपाल उर्फ बबली अपने घर से महेंद्रगढ़ जाने की बात कहकर आया था। लेकिन अज्ञात के कारणों के चलते लापता हो गया था। उसकी गाड़ी तो नारनौल के नजदीक एक गांव में चाबी लगी हुई मिल थी लेकिन उनका कोई सुराग नही मिल पाया था। अचानक बीती शाम अटेली के तोबड़ा गांव के नजदीक रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था जिसकी शिनाख्त होने पर पता चला कि यह लापता सरपंच उम्मीदवार हरपाल उर्फ बबली है जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
आज सुब्ह परिजनों ने मृतक का शव लेने से मना कर दिया उन्होंने कहाकि सरपंच उम्मीदवार को साजिश के तहत मारा गया है और रेलवे पुलिस इसे सुसाइड बता रही है। लेकिन डीएसपी रणबीर सिंह अपने पुलिस अधिकारियों के साथ गांव में पहुचे और उनको कहाकि अभी आपकी शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जा रही है और इसकी उचित जांच होंगी। जिस पर परिजन शव को लेने को राजी हुए।
परिजनों का कहना है कि हरपाल उर्फ बबली का शव मिला है उसमें उसकी शर्ट भी बदली हुई है और मोबाइल भी अभी तक बरामद नही हुआ है हमे शक है कि उनको किसी न किसी साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
जीआरपी चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर कार्यवाही करके अभी मामला दर्ज किया जा रहा है उसकी कॉपी परिजनों को अभी दे दी जायेगी।