सांसद डा.अरविंद शर्मा ने कहा है कि पिछले दिनों कई दिनों तक आई बरसात से हुए जलभराव को लेकर सरकार काफी गंभीर है। इसके लिए न सिर्फ झज्ज्र जिले के गांवों में पानी निकासी के लिए पम्प सैट लगवाए गए है बल्कि पानी
निकासी का समुचित प्रबन्ध भी किया गया है। डा.शर्मा मंगलवार को झज्जर में जन समस्याएं सुनने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यहां उन्होंने बरसात से हुए जलभराव को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए
कहा कि सरकार ने नुकसान की भरपाई के लिए स्पेशन गिरदावरी के आदेश दिए है।
इसके लिए सरकार की तरफ से एक पोर्टल भी बनाया गया है। इस पोर्टल पर किसान स्वयंं अपनी गिरदावरी करा सकता है। लेकिन जिन गांवों या फिर जिन किसानों को इस पोर्टल की जानकारी नहीं है उनके लिए अलग से प्रशासन को गिरदावरी के आदेश दिए गए है। झज्जर की विधायक द्वारा सरकार पर स्थानीय हलके के विकास
में भेदभाव बरतने के आरोप लगाए जाने के सवाल पर सांसद ने यहीं कहा कि भाजपा का नारा ही सबका साथ,सबका विश्वास और सबका विकास है।
ऐसे में इस प्रकार के आरोप बेबुनियाद है। राजस्थान में कांग्रेस विधायकों द्वारा हाईकमान के फैसले पर सवाल उठाते हुए त्यागपत्र दिए जाने बाबत सवाल क जवाब उन्होंने कांग्रेस का अपना अंदरूनी मामला बताया। बादली पालिका के
विरोध और समर्थन को लेकर इन दिनों चल रही राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद ने कहा कि इसका फैसला जनमत संग्रह से होना चाहिए और लोगों की भावनाओंं के अनुरूप होना चाहिए। जनमत संग्रह ईवीएम से कराए जाने की बात सांसद ने कही।