April 19, 2024

08 सितम्बर 2022 को थाना साहा क्षेत्र छप्परा मोड़ व थाना मुलाना क्षेत्र गाँव सीरसगढ़ के पास पिस्टल की नोक पर हुई लूट की वारदातों के मामलों में पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए सी0आई0ए0-1 अम्बाला निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की और निर्देश दिए कि आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए। सी0आईए0-1 की पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए किए जा रहे भरसक प्रयत्न के दौरान 23 सितम्बर 2022 को सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में सूचना के आधार पर अवैध हथियार रखने के मामले में तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना साहा क्षेत्र छप्परा मोड़ से आरोपीः-
1 रोहित कुमार उर्फ नन्दी निवासी गावँ शाहपुर थाना मुलाना जिला अम्बाला को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी रोहित ने बतलाया कि आरोपी
2 विकास निवासी डेरा सलीमपुर थाना बराड़ा जिला अम्बाला।
3 सूरज निवासी गाँव शाहपुर थाना मुलाना जिला अम्बाला ने थाना मुलाना क्षेत्र व साहा क्षेत्र में लूट की वारदातों में शामिल हैं। 23 सितम्बर 2022 को उपरोक्त दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि उनके साथ लूट की वारदातों में एक जवेनाइल भी शामिल है जिसे पुलिस संरक्षण में लिया जाएगा।
अवैध हथियार सप्लायर
4  अरूण निवासी गाँव कलसाना थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र को 24 सितम्बर 2022 को अवैध हथियार सप्लायर अरूण को भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया। रोहित कुमार उर्फ नन्दी निवासी गावँ शाहपुर थाना मुलाना जिला अम्बाला ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि वह यह अवैध हथियार अरूण निवासी गाँव कलसाना थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र से खरीदकर लाया है।
सभी आरोपियों को 24 सितम्बर 2022 को माननीय न्यायालय मेें पेश किया और माननीय न्यायालय के आदेशानुसार रोहित, विकास व सूरज का थाना साहा में दर्ज मुकदमा नं0 266 दिनांक 08 सितम्बर 2022 आई0पी0सी0 की धारा 392 व 25-54-59 आर्मज एक्ट के अन्तर्गत दर्ज मामले में 03 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ व आरोपी अरूण को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि उन्होंने 08 सितम्बर 2022 को थाना साहा क्षेत्र छप्परा मोड़ व थाना मुलाना क्षेत्र गाँव सीरसगढ़ के पास पिस्टल की नोक पर हुई लूट की वारदात के साथ-साथ 06 अन्य भी पिस्टल की नोक पर लूट की वारदातों को भी अन्जाम दिया है जिनमें 06 मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए है और इन वारदातों के बारे में अनुसंधान करने के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा।
बरामदगी
01 मोटरसाईकिल जो पिस्टल की नोक पर थाना मुलाना क्षेत्र से लूटी गई थी।
01 मोटरसाईकिल प्लसर सढौरा से चोरीशुदा जिसका थाना सढौरा में मामला दर्ज है। आरोपी इस पर जाली नम्बर प्लेट लगाकर लूट की वारदात को अन्जाम देते थे।
02 मोटरसाईकिल जो वारदात में प्रयोग की गई।
01 मोबाइल फोन जो साहा क्षेत्र से पिस्टल की नोक पर लूटा गया था।
06 मोबाइल फोन जो पिस्टल की नोक पर अन्य क्षेत्रों से लूटे गए थे। इनके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आरोपियों को पुनः प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *