November 24, 2024

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बारिश से प्रभावित फसलों की स्पेशल रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी। जिसके आधार पर किसानों को फसलों के खराबे का मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही खेतों में जमा पानी की निकासी एक सप्ताह में करवा दी जाएगी और रबी फसलों की बिजाई तक खेतों से पानी निकलवाया जाएगा। इस मामले में कोई भी कोताही बरतेगा तो कार्रवाई की जाएगी।

जेपी दलाल चरखी दादरी के गांव इमलोटा में बारिश से प्रभावित फसलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश सचिव किरण कलकल, एसडीएम अनिल यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से चर्चा करते हुए पूरी जानकारी ली। किसानों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण खरीफ की फसलें लगभग खराब हो चुकी हैं, कई स्थानों पर तो लगातार जलभराव के कारण बिजाई तक नहीं हो पाई है। वहीं ग्रामीणों ने मंत्री को अन्य समस्याओं बारे भी अवगत करवाया।

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बारिश से खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा दिया जाएगा। जिन किसानों ने फसलों का बीमा करवाया है, उनको बीमा कंपनियों के मार्फत व अन्य किसानों को सरकार की नीति अनुसार मुआवजा देंगे। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तुरंत खेतों में जमा पानी की निकासी का प्रबंध करें। ताकि रबी फसलों की बिजाई से पहले पानी की निकासी हो और किसान बिजाई कर सकें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से खराबे की तुरंत रिपोर्ट मांगी और कहा कि किसानों की हर संभव मदद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *