November 24, 2024
manoharLAL khattar AICTE
जरूरत के समय किसी की समय पर मदद ही उसकी असली सहायता है। समय पर प्रभावित परिवार एवं व्यक्ति को मदद मिल जाए तो उसे उभरने में मुश्किल नहीं होती है। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत मिलने वाली सहायता को ऑनलाईन करने जा रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना के साथ काम करते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता के प्रयासरत है। प्रदेश में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक जनकल्याणकारी निर्णय लिया है, जिसके तहत जल्द ही मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत मिलने वाली सहायता के लिए ऑनलाईन आवेदन किए जा सकेंगे। इस योजना के ऑनलाइन होने से जरूरतमंद व्यक्ति जरूरी दस्तावेज के साथ नजदीकी सीएससी या अंत्योदय सरल केंद्रों पर आवदेन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्मय से प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को समयबद्घ तरीके से मिल रहा है। जरूरतमंद व्यक्ति तक मुख्यमंत्री राहत कोष योजना का जल्द एवं समयबद्घ तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए इसे अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यह फार्म संबंधित जनप्रतिनिधि व जिला उपायुक्त के पास पहुंचेगा। इसके बाद यह आवेदन ऑनलाइन मोड में ही तहसीलदार व सिविल सर्जन से वैरिफिकेशन के बाद कमेटी के पास अंतिम निर्णय के लिए जाएगा और सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आवेदनकर्ता को राशि जारी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *