हरियाणा बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट के हिसार में संत नगर में स्थित आवास में हुई चोरी के केस में कोई एक्शन नहीं लिए जाने से उसका परिवार नाराज है परिवार के सदस्यों ने आज मंगलवार को इस आरकेएसपी लोकेंद्र सिंह से मुलाकात की एसपी से मिलने के बाद सुनाली के जीजा अमन पुनिया ने कहा कि चोरी के पुराने केस और सोनाली की मौत के बाद फार्म हाउस से लैपटॉप डीवीआर गायब होने के सिलसिले में वह एसपी से मिले हैं
एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है सोनाली के फार्म हाउस से डीवीआर लैपटॉप और अन्य सामान चुराने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है अमन पुनिया ने कहां कि गोवा पुलिस की टीम हरियाणा आ रही है या नहीं उन्हें नहीं पता गोवा पुलिस की ओर से उनसे अभी तक कोई संपर्क नहीं किया गया
सोनाली के भाई वतन ढाका ने शिकायत में कहा था कि उसकी बहन किसी काम से पीएसबी सागवान के साथ गोवा में गई थी 23 अगस्त 2022 को सुबह 8:00 बजे सुधीर ने फोन करके सोनाली की आर्ट अटैक से मौत हो जाने की जानकारी दी
इसके बाद 11:00 बजे जब वह हिसार में सोनाली के फार्म हाउस पर पहुंचे तो वहां से लैपटॉप कुछ जरूरी कागजात और डीवीआर गायब मिले उनके शक है कि यह काम सुधीर के कहने पर कंप्यूटर ऑपरेटर अकाउंटेंट शिवम ने किया है सोनाली की इस आर के संत नगर वाली 68 नंबर कोठी की चाबी भी सुधीर के पास है