खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ सचिन शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर की डेयरियों पर मिलावटी घी, पनीर और खोवा बेचा जा रहा है। इसके उपरांत उन्होंने टीम गठित कर किठवाड़ी रोड पर स्थित गोपाल जी डेयरी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके पर घी, पनीर और खोवा बनता हुआ पाया गया।
डेयरी से हजार किलो घी, 125 किलो पनीर और 200 किलो खोवा बरामद हुआ। डेयरी में साफ़ सफाई भी पर्याप्त थी। उनके द्वारा घी, पनीर और खोवा के सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। अगले 15 दिनों में सैंपल के नतीजे आ पाएंगे। यदि सैंपल में मिलावट पाई जाती है। तो आगामी कार्रवाई की जाएगी।