May 18, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने डेढ़ सौ ग्राम हीरोइन ( चिट्टा )के साथ दो युवको को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से लाखों रुपए की हीरोइन बरामद हुई। दोनों आरोपी शहर में हीरोइन बेचने के लिए आ रहे थे। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस साल जिले में पहली बार हीरोइन (चिट्टा) का मामला सामने आया है।

                    सैल के इंचार्ज राकेश ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक सेक्टर-17 हुडा से होते हुए मुस्तफाबाद में नशे की भारी खेप लेकर बेचने के लिए जाएंगे। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक भूप सिंह जसवीर सिंह, एएसआई सतीश, अनिल, पंकज संदीप, राजेंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दो युवकों को एक एक्टिवा सहित काबू किया। पूछताछ में जिनकी पहचान मुस्तफाबाद निवासी तरुण व जिला अंबाला के गांव खान अहमदपुर निवासी लखविंदर के नाम से हुई। दोनों आरोपी सेक्टर-17 हुडा में किराए के मकान में रहते हैं। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एईटीओ होशियार सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए दोनों युवकों की तलाशी ली। आरोपी तरुण के पास से 101.50 ग्राम हीरोइन बरामद हुई जबकि लखविंदर से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए नशीले पदार्थों की कीमत करीब ₹4 लाख बताई जा रही है। आरोपियों खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *