गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम चाहते हैं कि युवाओं में जो शक्ति है वह सकारात्मक कार्यों की ओर लगे। इसलिए अम्बाला छावनी में खेलों का विश्वस्तरीय ढांचा तैयार किया गया है। श्री विज ने कहा कि कई वर्षों तक विकास से महरूम रहने के बाद हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास का पहिया बड़ी तेजी से घूम रहा है। इसी प्रकार हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में चहुमुखी विकास हो रहा है और अम्बाला में भी उसका असर देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि हम यहां फीफा एप्रूवड फुटबाल स्टेडियम बना रहे हैं, यहां राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन एवं योगा हॉल बनाकर दिया गया है। उन्होंने कहा अम्बाला में इतनी सारी सुविधाएं हमें कर्मठ मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की वजह से मिल पा रही है क्योंकि मनोहर लाल जी चाहते हैं कि काम होने चाहिए, लोगों को सुविधाएं मिलनी चाहिए। युग बीत गए सुविधाओं की आस में, मगर अब हमें आगे जाना है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खेलों इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम के बीच अम्बाला छावनी में उद्घाटन के लिए समय निकाला और इसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करता हैं।
उत्तर भारत का आधुनिक ऑल वेदर स्वीमिंग पुल अम्बाला में स्थापित : मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज के तीनों प्रकल्पों का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा किया जा रहा है। श्री विज ने कहा कि उन्हें हर्ष हो रहा है कि ऑल वेदर स्वीमिंग पुल है उत्तरी भारत का आधुनिक एवं प्रमुख स्वीमिंग पुल है जिसके मुकाबले का स्वीमिंग पुल नहीं है और खेलों इंडिया के अवसर पर इसका उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग साढ़े 8 हजार बच्चे खेलों इंडिया में भाग लेने हरियाणा आ रहे हैं। उन्होंने हरियाणा को खेलों इंडिया की मेजबानी के लिए चुनने पर केंद्र सरकार का मंच से आभार भी जताया। उन्होंने कहा हरियाणा ने आंखें बिछाकर देशभर से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कुछ गेम अम्बाला व शाहबाद में होगी।
अम्बाला में जिम्नास्टिक व स्वीमिंग की स्पर्धा होगी और यह अम्बाला के लिए सौभाग्य की बात है। यहां स्वीमिंग और जिम्नास्टिक का राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बना हुआ है और यह हमारे के लिए गर्व की बात है कि 38.69 करोड़ की लागत से ऑल वेदर स्वीमिंग पुल बनाया गया है। स्वीमिंग पुल के ऊपर बाक्सिंग हॉल भी बना है। इसके अलावा यहां मैस एवं किचन भी है, 750 दर्शकों के बैठने की सुविधा भी है। यहां खिलाड़ियों के लिए टच पैड सुविधा और तैराक पैड पर टच करके अपना प्रदर्शन स्क्रीन पर दिखे सकेंगे। यहां एक बड़ा स्वीमिंग पूल है जबकि इसके साथ तैराकों के वार्म-अप होने के लिए एक छोटा वार्मअप स्वीमिंग पूल भी है। इसके अलावा साउंड प्रूफ हॉल है, यहां मीडिया गैलरी, सोलर वॉटर हीटिंग सिस्टम, फिल्टरेशन प्लांट, वाई-फाई युक्त बिल्डिंग,हीट पंप फॉर हीटिंग वॉटर, वीआईपी लिफ्ट, सोलर लाइट्स एवं अन्य सुविधाएं भी हैं।
ब्वॉयज स्पोर्टस होस्टल व उपमंडल परिसर में भी कई सुविधाएं : अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्वीमिंग पूल के साथ ब्वॉयज स्पोर्टस होस्टल एवं उपमंडल परिसर में भी कई सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। तीन मंजिला स्पोर्ट्स होस्टल में 160 खिलाड़ियों, कोचिस एवं स्टाफ के रहने की सुविधा है। यहां 24 कमरे और 8 डोर मेट्ररी है, यहां फिजियोथेरेपी रूम, डाइनिंग हाल, मेस, मल्टीपरप्स हॉल, कुश्ती हॉल, 2 लिफ्ट, टेबल टेनिस हॉल, डॉक्टर रूम, सहित कई सुविधाएं हैं।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद हमने 30 नवंबर 2016 को अम्बाला छावनी को उपमंडल का दर्जा दिया और आज इसी उपमंडल परिसर का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया गया है। इससे पहले अम्बाला छावनी के लोगों को अपने लाइसेंस तक रिन्यू कराने के लिए 14 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। हमनें उनका समय व पेट्रोल बचाने का कार्य किया। 41.52 करोड़ की लागत से चार मंजिला उपमंडल परिसर बनाया गया है। यहां बेसमेंट में पार्किंग में 100 से ज्यादा कारें खड़ी की जा सकती है। इसमें स्टेट ऑफ आर्ट सेंट्रल लाइब्रेरी है और जल्द यहां डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी, इसके लिए ढाई करोड़ रुपए मंजूर हो चुका है। यहां वीडियो कांफ्रेंस हॉल, मीटिंग हॉल, पूरी बिल्डिंग सेंट्रलाइज्ड एसी युक्त है, सभी फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरे, कैंटीन एवं अन्य सुविधाएं है। यहां लगभग 22 विभागों के कार्यालय होंगे जिसका जनता को एक ही छत के नीचे सुविधाएं मिलेंगी।
पुलिस कमिश्नरी खत्म करवाई एवं अम्बाला छावनी में नगर परिषद बनाकर सुविधाएं दी : विज
गह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले यहां नगर निगम था और छोटे कार्य के लिए छावनी के लोगों को सिटी निगम कार्यालय जाना पड़ता था, हमने नगर परिषद बनाकर लोगों को सुविधाएं दी। पहले पुलिस कमिश्नरी थी जिसे खत्म कर अम्बाला रेंज बनाई गई और अब अम्बाला में आईजी बैठते हैं।
20 दिनों में 1600 मरीज कैंसर अस्पताल में आए ईलाज कराने : विज
गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी द्वारा अटल कैंसर केयर केंद्र का उद्धाटन किया गया। उद्घाटन के 20 दिनों बाद वह अस्पताल में निरीक्षण करने गया तो पाया कि वहां 20 दिन में 1600 मरीज ईलाज के लिए रजिस्टर हो चुके थे और लखनऊ से लेकर हिमाचल प्रदेश तक मरीज यहां आए थे। यानि इस अस्पताल की इतनी आवश्यता था। हमने उच्च स्तर का अटल कैंसर अस्पताल हमने बनाकर दिया।