पलवल, चांदहद थाना अंतर्गत गांव मीसा के समीप एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। शव को नीचे का हिस्सा कुत्तों ने खाया हुआ था। किसान ने खेतों पर जाते समय शव को देखा। तो मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और जिला नागरिक अस्पताल के शव गृह में भिजवाया। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने किसान की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चांदहट थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि गांव मीसा निवासी बिजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह खेती बाड़ी करता है। शनिवार 30 अप्रैल को वह खेतों की तरफ जा रहा था, तभी उसे मनोज की ट्यूबवेल पर बने कमरे के पास एक नवजात शिशु का शव दिखाई दिया। शव को सीने के नीचे के हिस्से को किसी जानवर ने खाया हुआ था। ऐसा लगता है कि किसी ने अपनी नाजायज पैदाइश को छिपाने या फिर लड़की होने पर नवजात शिशु को यहां फेंक दिया।
पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शव को जानवारों ने खाया हुआ है, जिससे शव लड़का-लड़की का होने के बारे में भी पता नहीं चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया है।