December 24, 2025
krishan pal gujjar fbd

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल लघु सचिवालय में दिशा की मीटिंग के दौरान DMC मनीषा शर्मा के साथ-साथ पलवल बीजेपी जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला को भी सबके सामने डांट दिया.

दरअसल पलवल नगर परिषद में हुए घोटालों को लेकर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर अधिकारियों ने जमकर लताड़ लगाई और घोटालों की विजिलेंस जांच के लिए आदेश दिए. इस दौरान स्थानीय भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला ने कुछ बोलने की कोशिश की तो कृष्णपाल गुर्जर खासे नाराज़ हो गए.

गुर्जर ने नगर परिषद की डीएमसी को कहा कि शार्ट टर्म टेंडर में कर्मचारी कितने है, इसकी जानकारी मुहैया करवाइए. अफसर अपनी बात रख ही रहा था कि पलवल बीजेपी जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला अधिकारी को बोलने लगे कि कोई नहीं, आप जानकारी निकलवा लीजिए. उनके बोलते ही कृष्णपाल गुर्जर खफा हो गए और उन्हें कहने लगे कि “रुको-रुको आप.

मुझे बोलने दो. मीटिंग मैं ले रहा हूं, आप नहीं ले रहे हैं”. इसके बाद विपिन बैंसला ने बोलते हुए कहा कि “हां सर आप ही मीटिंग ले रहे हो”. इस दौरान अन्य अधिकारी भी बगल झांकते नजर आए. इसके बाद पूरी बैठक में विपिन बैंसला बिना कुछ बोले शांत बैठे रहे.