भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सोमवार को रेवाड़ी पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस और इनेलो दोनों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। ओपी धनखड़ ने कहा कि इनेलो का मूल स्वभाव कांग्रेस विरोधी है।
कांग्रेस व इनेलो का कभी भी नेचुरल अलायंस नहीं हो सकता। दल के नेता जरूर मिल सकते हैं लेकिन निचले स्तर पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। कैथल में आयोजित रैली में इनेलो की तरफ से इंडिया अलायंस के नेताओं को आमंत्रित करने के सवाल पर ओपी धनखड़ ने कहा कि इनेलो के बुलावे मात्र से कांग्रेस में खलबली मची हुई है।
जल्द ही इसका असर भी दिख जाएगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ रेवाड़ी के 171 नंबर बूथ पर पंडित दीनदयाल जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और विपक्षी पार्टियों कांग्रेस इनेलो पर जमकर निशाना साधा।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेसी केवल गालियां देने का काम करते है। महिला आरक्षण में ओबीसी को आरक्षण दिए जाने के सवाल पर धनखड़ ने कहा कि लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद ओबीसी के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। वहीं जेजेपी की राजस्थान में रैली को लेकर धनखड़ ने कहा कि जेजेपी स्वतंत्र पार्टी है। कहीं पर भी जाकर रैली कर सकती है।