November 21, 2024

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के नाम से आए महिला आरक्षण बिल के पास होने पर इसका स्वागत किया है और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छा कदम बताया हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इसको लेकर काफी लंबे समय से मांग थी और वे केंद्र सरकार द्वारा इस ओर संसद में बड़ा कदम उठाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक से इस विषय पर लंबी चर्चा चल रही थी।

सब लोगों ने बिल को लेकर सिर्फ भाषण दिया लेकिन बिल पास नहीं किया। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये करके दिखाया। ये बिल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।  कैबिनेट मंत्री जगाधरी में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया था।

उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था लागू होने से संसद, विधानसभाओं में महिलाओं को अपनी बात रखने की ज्यादा जगह मिलेगी और देश-प्रदेश के बदलावों में उनकी हिस्सेदारी होगी।

महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस द्वारा श्रेय लेने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा की कांग्रेस की तीन बार पूरे कार्यकाल की सरकार रही थी, वे भी इस बिल को ला सकते थे लेकिन बड़े बदलाव लाने के लिए बड़ी इच्छा शक्ति की जरूरत होती है और यह इच्छा शक्ति आज मोदी  सरकार ने महिलाओं के सम्मान में दिखाई है।इसके अलावा मोदी जी ने ‘वन नेशन-वन इलैक्शन’ का नया विचार दिया है जो आने वाले समय में साकार होगा।

पूरे समाज को साथ लेकर किस प्रकार से निर्णयों पर पहुंचा जा सकता है, यह मोदी जी ने सिखाया है। वे हमेशा दीन दयाल उपाध्याय के दिखाये रास्ते पर चलते हुए इसके लिये प्रयासरत रहते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *