हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज को चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी है, मगर आराम को तरजीह देने के बजाए उन्होंने अपने आवास पर ही सरकारी फाइलों का निपटान किया।
श्री विज जनता के कार्यों को लेकर पूरी तरह से समर्पित है और पूर्व में भी वह कह चुके हैं कि “काम करना मेरा जुनून है, कोई फाइल रूकती है तो कार्यों पर प्रभावत पड़ता है, इसलिए फाइलें हमेशा चलती रहनी चाहिए”।
श्री विज ने गुरुवार अपने विभागों की फाइलों का निपटान बिस्तर पर बैठे-बैठे किया और स्टाफ को दिशा-निर्देश भी दिए। आंख में दिक्कत की वजह से चिकित्सकों ने गृह मंत्री अनिल विज को कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है।
मगर, इस अवधि में भी मंत्री विज अपने आवास से ही सरकारी फाइलों का निपटान कर रहे हैं ताकि फाइलें चलती रहें और सरकारी कार्यों में कोई बाधा न आए।
गौरतलब है कि पूर्व में कोरोना से उभरने के बाद गृह मंत्री अनिल विज का ऑक्सीजन स्तर गिर गया था जिस कारण उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल होना पड़ा था। मगर, वहां भी उन्होंने सरकारी फाइलों का निपटान अस्पताल के बिस्तर पर बैठे-बैठे ही किया था।