November 24, 2024

हरियाणा में नूंह हिंसा में कांग्रेस विधायक मामन खान का 2 दिन का रिमांड बढ़ने और भाजपा सांसद के मोनू मानेसर के समर्थन में आने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मामन खान का 2 दिन का रिमांड बढ़ा है, यह कोर्ट और जांच एजेंसी का काम है।

वहीं, मोनू मानेसर पर कहा कि पुलिस की मामले गहनता से जांच कर रही है, जो सही निष्कर्ष तक पहुंचेगी। सीएम मनोहर लाल रविवार देर शाम को अंबाला में जन संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा द्वारा पोर्टल खत्म करने पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वे (हुड्‌डा) कुछ भी कहते रहें, लेकिन भाजपा सरकार ने जितने भी पोर्टल शुरू किए हैं, उनका लाभ जनता को मिल रहा है।

घर बैठे कई योजनाओं के लिए अप्लाई कर सकते हैं। फैमिली आईडी से गरीब जनता के राशन कार्ड बनाए गए हैं। लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है।

यही नहीं, चंद मिनटों में पेंशन तक बन रही है। सीएम ने कहा कि वे 80 जन संवाद कर चुके हैं, सभी में जनता ने पोर्टल की सराहना की है।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने बाढ़ के कारण हुए नुकसान का अनुमान लगा लिया है। जल्द ही बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा जारी किया जाएगा।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में जितनी भी शिकायतें आती है, उनके निवारण के लिए उनकी टीम गहन जांच के बाद एक्शन ले रही है,जो शिकायतें मौके पर निपटाई जा सकती है, उनका मौके पर समाधान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *