हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने पूरे प्रदेश में बिना किसी भेद भाव के एक समान विकास के कार्य करवाये है। सभी क्षेत्रों में सबका साथ-सबका विकास के अंतर्गत समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग्यता एवं मैरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई है।
वे आज गांव रायवाली, धनाना में आयोजित किए गए जनसंवाद कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को सम्बोंधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिये।
इन जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान भाजपा जिला प्रधान राजेश बतोरा, जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमन सैनी, पूर्व विधायक दिवान पवन साहनी, मण्डल प्रधान संजीव गुर्जर, डीएनटी बोर्ड के सदस्य अशोक पाल, पूर्व चेयरमैन गुरनाम सिंह, पूर्व चेयरमैन अमित वालिया, सरपंच कैप्टन केहर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश बिन्दल, अश्विनी अग्रवाल, एसडीएम बिजेंद्र सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र योजना शुरू की गई है। यह एक यूनिक योजना है। जिसका दूसरे प्रदेश भी अनुसरण कर रहे है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिलना सम्भव हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन लोगों की आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है। उन्होंने गरीबों की श्रेणी में लिया गया है।
आज परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र लोगों के बीपीएल कार्ड, 60 साल की आयु पूरी करने वाले बुजुर्गों को पैंशन स्वंय लग रही है। कहीं जाने की जरूरत नही है। अगर परिवार पहचान पत्र में कोई त्रुटि है तो सीएचसी में जाकर इसे ठीक करवाएं। उन्होंने आंकड़ों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे गांव रायवाली व धनाना के लोगों का ब्यौरा भी रखा।
उन्होंने कहा कि पोर्टल से लोगों के कार्य आसानी से हो रहे है। सीएम विंडो के माध्यम से लोग अपनी समस्या सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते है। सीएम विंडो के माध्यम से प्रदेश में लगभग 9 लाख शिकायतों का समाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सिस्टम को ठीक किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम है उनकी आय बढ़ाने के लिए अब स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा ताकि वे भी आगे बढ़ते हुए मुख्य धारा में जुड़ सकें। प्रदेश में ऐसे 7 लाख परिवार है और इनमें से इस बार 2 लाख परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में लगभग 12 लाख बीपीएल कार्ड थे, जबकि वर्तमान सरकार में 39 लाख बीपीएल कार्ड बने है। पिछली सरकारों के कार्यकाल में जहां सरकारी विभाग में ट्रांसफर भी एक व्यवसाय बना हुआ था, उसे हटाते हुए ऑनलाइन ट्रांसफर की पॉलिसी लाई गई जिससे प्रदेश में पारदर्शी शासन को बढ़ावा मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि विकास की बात की जाए तो मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों में लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों को पढऩे के लिए घरों से दूर न जाना पड़े , इसके लिए 20 किलोमीटर के दायरे में लड़कियों के लिए कॉलेज बनाए गए। इतना ही नहीं, प्रदेश में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में मॉडल संस्कृति स्कूल खोले गए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा ही नहीं बल्कि सडक़ों, स्वास्थ्य तथा जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए है। यदि जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर योजना चलाई गई वहीं दूसरी ओर सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अस्पतालों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया है और आयुष्मान व चिरायु योजना से पात्र लोगों को 5 लाख रुपये वार्षिक तक के इलाज की सुविधा मिल रही है। आज प्रदेश में तकनीक का इस्तेमाल करते हुए व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया गया है जिससे सरकारी कार्यों में पारदर्शिता आई है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है।