महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश डांडा ने आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्परों से आंदोलन को वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि वे कम्युनिस्ट पार्टी से संबंधित नेताओं के बहकावे में न आएं। उन्होंने आह्वान किया कि वे महिलाओं व बच्चों के हितों को देखते हुए ड्यूटी पर लौट आएं।
ढांडा ने कहा कि गत 29 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की मांगों को बड़े इत्मीनान से सुना था और यूनियन की सभी उचित मांगों को मान लिया था। यूनियन की पदाधिकारियों द्वारा उस दिन मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया गया था।
राज्य मंत्री ने बताया कि हरियाणा में कार्यरत आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्परों को उत्तर भारत के राज्यों में सर्वाधिक व देशभर में दूसरे स्थान पर मानदेय एवं अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं जो कि गर्व एवं गौरव की बात है।