अंबाला जिले में इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) परिवर्तन पदयात्रा का आज पांचवां दिन है। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में यात्रा साहा से शुरू हुई, जोकि 10 गांवों को कवर करती हुई रात को शहजादपुर पहुंचेगी।
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला सोमवार को 22 किलोमीटर पैदल चलेंगे। उनके साथ पत्नी सुनैना चौटाला, बेटा अर्जुन चौटाला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती समेत अन्य पदाधिकारी व वर्कर्स चल रहे हैं।
अभय सिंह चौटाला गांव केसरी में लंच ब्रेक करेंगे। इसके पश्चात अंबाला कैंट के PWD रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
बता दें कि अभय सिंह चौटाला अब तक 3500 किमी से ज्यादा की पदयात्रा कर चुके हैं। 1700 से ज्यादा गांवों, कस्बों और शहरों में लोगों से रुबरू हुए।
आज भी शेड्यूल के अनुसार अभय सिंह चौटाला पार्टी के वर्कर्स के साथ साहा, जवाहरगढ़, बिहटा, केसरी स्टेशन, लगरछन्नी, केसरी गांव, दुबली, खानपुर, चुडीयाला, दुखेड़ी, मौड़ा और शहजादपुर परिवर्तन पदयात्रा निकालेंगे। यात्रा का शहजादपुर में रात्रि ठहराव होगा।