हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को करनाल के NDRI चौक से साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा को हरी झंडी दी। इस दौरान CM मनोहर लाल कार्यक्रम स्थल से PWD रेस्ट हाउस तक साइकिल चलाते हुए पहुंचे। यहां उन्होंने ऐलान किया कि अब से करनाल में हर मंगलवार कार फ्री डे रहेगा।
सभी सरकारी अधिकारी भी अब हर मंगलवार को साइकिल पर ही यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा मैं खुद भी अगर करनाल आऊंगा तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करुंगा।
इसकी व्यवस्था को लेकर DC को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस दिन कम से कम कार सड़कों पर हों और लोगो को साइकिल पर चलने का अभ्यास हो। इससे पर्यावरण को भी फायदा होगा और पार्किंग व ट्रैफिक जाम की समस्या से भी कुछ निजात मिलेगी।
वन नेशन वन इलेक्शन केंद्र सरकार का मामला वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर कहा कि यह केंद्र सरकार का कार्यक्रम है।
18 सितम्बर से लोकसभा शुरू हो रही है और उसमें क्या कुछ निर्णय लिया जाता है और क्या-क्या प्रस्ताव आते हैं वह लोकसभा के अंदर ही पता चल पाएगा। उससे पहले कुछ नहीं कहा जा सकता।
साइक्लोथॉन यात्रा में बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों के साथ साथ होमगार्ड भी मौजूद रहे। 25 सितंबर तक यह साइकिल यात्रा प्रदेश के 22 जिलों को कवर करने के बाद करनाल पहुंचेगी।
उस दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही इस यात्रा का समापन करनाल में ही करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने का है।