October 31, 2024

अमृतसर-दिल्ली सिक्स लेन हाईवे पर आज से सफर महंगा हो गया है। अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर पड़ते दो टोल प्लाजा लुधियाना के लाडोवाल और हरियाणा के (बसताड़ा) करनाल में आज से टैक्स की दरें बढ़ा दी गई हैं।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने लाडोवाल (लुधियाना) के टोल में 15 रुपए और बसताड़ा (करनाल) टोल की दरों में 10 रुपए की वृद्धि की है।

आज से लाडोवाल टोल पर कार-जीप के लिए सिंगल ट्रिप के 165 रुपए वसूले जाएंगे। 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 245 रुपए देने होंगे, जबकि मंथली पास 4930 रुपए में बनेगा।

इसी तरह हल्के कॉमर्शियल व्हीकल के लिए इस टोल पर सिंगल ट्रिप 285 रुपए और 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप 430 रुपए का रहेगा।

इस कैटेगरी के व्हीकल के लिए मंथली पास की फीस 8625 रुपए चुकाने होंगे।

लाडोवाल टोल पर ट्रकों-बसों को सिंगल ट्रिप के लिए 575 रुपए, 24 घंटे मल्टीपल ट्रिप के लिए 860 रुपए और मंथली पास की फीस 17245 रुपए देनी होगी।

इसी तरह डबल एक्सेल ट्रकों से सिंगल ट्रिप के 925 रुपए, 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 1385 रुपए लिए जाएंगे।

जबकि इस कैटेगरी के वाहनों के लिए मंथली पास 27720 रुपए में बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *