झज्जर के गांव खुड्डन में तालाब में डूबने से मां बेटे की हुई मौत वहीं हादसे की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी भी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है |
जानकारी अनुसार 34 वर्षीय सुमन पत्नी विनोद अपने बेटे 8 वर्षीय निशांत के साथ नहाने के लिए गांव के तालाब में उतरी थी लेकिन इत्तेफाक से पानी में डूबने से सुमन व उसके बेटे निशांत की मौत हुई है वही ग्रामीणों द्वारा निशांत को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन बचा नहीं पाए वही माछरौली थाना से आए जांच अधिकारी एसआई मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खुड्डन गांव के तालाब में डूबने से मां बेटे की मौत हुई है जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची
मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और इस मामले में सामने आया है कि विनोद मजदूरी का काम करता है जिसके तीन बेटे और एक बेटी है और उसकी पत्नी सुमन मंदबुद्धि थी जो अपने बेटे निशांत के साथ नहाने के लिए गांव के तालाब पर गई थी जहां पर इत्तेफाक से पानी में डूबने से दोनों मां बेटे की मौत हुई है शनिवार को मृतकों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किए जाएंगे