November 23, 2024

दादरी में बारिश के दौरान जलभराव को लेकर व्यापारियों के दादरी बाजार बंद प्रदर्शन में डीसी प्रीति के खिलाफ जातिसूचक शब्द बोलना एक आईएएस अधिकारी के पिता व इनेलो नेता को महंगा पड़ा गया।

इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ और प्रदर्शन के लिए बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात कृषि विभाग के एडीओ जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी।

इस पर संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपी अशोक स्वामी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर किया है। आरोपी को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार ने की है।

बता दें कि दादरी में कई दिनों से भरे पानी की निकासी न होने पर नगर व्यापार मंडल ने मंगलवार को दादरी बाजार बंद रखकर आंबेडकर चौक पर धरना-प्रदर्शन किया था।

बैठक में शहर में मिष्ठान भंडार चलाने वाले आईएएस सौरभ स्वामी के पिता अशोक स्वामी ने डीसी प्रीति की यूपीएससी रैक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो कोटा विशेष से डीसी बनी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *