झज्जर गुरुग्राम मार्ग पर ट्रक और स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर में 6 युवक सड़क हादसे क शिकार हो गए l
वहीं राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां पर तीन घायलों को नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया और तीन की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें नागरिक अस्पताल से उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है
वहीं हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया
झज्जर के डीएसपी शमशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर गुरुग्राम मार्ग पर स्कॉर्पियो गाड़ी व ट्रक की टक्कर हुई है जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं वहीं घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया तो डॉक्टरों की टीम ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया और तीन की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें नागरिक अस्पताल से इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है वहीं आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला भी दर्ज किया गया है और पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किए जाएंगे हादसे में मरने वालों की पहचान 18 वर्षीय फिरोज खान पुत्र हबीब खान, 22 वर्षीय जितेंद्र पुत्र कैलाश निवासी बूढ़ासी बुलंदशहर, 30 वर्षीय आफताब पुत्र बंदू खान तालिब नगर जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है
वहीं हादसे में घायलों की पहचान विष्णु पुत्र सुरेश, शौकीन पुत्र बबलू खान, के रूप में हुई है जानकारी अनुसार सभी युवक एक निजी सकर्पियो कार से उत्तर प्रदेश से काम करने के लिए झज्जर जिले के झाड़ली स्थित NTPC पावर प्लांट में आ रहे थे जब वह झज्जर के नजदीक गुरुग्राम मार्ग पहुंचे तो हादसे का शिकार हो गए l