November 22, 2024
manoharLAL khattar AICTE
मत्स्य विभाग द्वारा आमजन के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। मछली पालन से जुड़ा कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। मत्स्य पालन विभाग द्वारा मछली पालन की विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों रूपए दिए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत सामान्य वर्ग के लोगों की कुल लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला लाभार्थियों को अधिकतक 60 प्रतिशत अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
योजना में व्यक्तिगत लाभार्थी के लिए तालाब निर्माण के लिए दो हेक्टेयर तक की जमीन निर्धारित की है, लेकिन अगर समूह में हैं तो 20 हेक्टेयर तक की जमीन निर्धारित है। योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी की जमीन की उपलब्धता बारे विवरण उपलब्ध कराना अनिवार्य है। योजनाओं के लिए लाभार्थी रजिस्टर्ड पट्टे पर भी जमीन ले सकते हैं।
मीठे पानी में मछली पालन हेतू तालाब की खुदाई पर प्रति हेक्टेयर सात लाख रुपये की अनुमानित लागत आती है। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि मीठे पानी में मछली पालन हेतू खाद्य खुराक पर चार लाख रुपये की अनुमानित लागत प्रति हेक्टेयर के हिसाब से आती है। इसमें सामान्य श्रेणी के लोगों को 40 प्रतिशत, जबकि अनुसूचित जाति एवं महिला को 60 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान राशि देने का प्रावधान किया गया है।
उन्होंनेे बताया कि खारे पानी में मछली/ झींगा पालन तालाब की खुदाई पर आठ लाख रुपये प्रति हेक्टर के हिसाब से अनुमानित लागत आती है। इसी प्रकार से छह लाख रुपये की अनुमानित लागत खारे पानी में मछली अथवा झींगा पालन खाद्य खुराक पर आती है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से बायोफलॉक सात टैंक पर 7.5 लाख रुपये की अनुमानित लागत आती है। जबकि बायोफलॉक 25 टैंक पर 25 लाख रुपए की अनुमानित लागत आती है। उन्होंने बताया कि बायोफलॉक 50 टैंक पर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 50 लाख रुपये की अनुमानित लागत आती है।
उन्होंने बताया कि हैचरी प्रति दो हेक्टेयर पर 25 लाख रुपये रुपए की अनुमानित लागत आती है। उन्होंने बताया कि रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आरएएस) पर प्रति यूनिट के हिसाब से 50 लाख रुपये की अनुमानित लागत आती है।
इस योजना के तहत सामान्य श्रेणी के लोगों को 20 प्रतिशत, जबकि अनुसूचित जाति एवं महिला को 25 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है, 10 टन का मत्स्य उत्पादन कोल्ड स्टोरेज पर 40 लाख रूपए, इसी प्रकार से 20 टन का मत्स्य उत्पादन कोल्ड स्टोरेज पर 80 लाख रूपए, 30 टन का मत्स्य उत्पादन कोल्ड स्टोरेज पर 1 करोड़ 20 लाख रूपए, 50 टन का मत्स्य उत्पादन कोल्ड स्टोरेज पर 1 करोड़ 50 लाख रूपए की अनुमानित लागत आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *