हरियाणा में गठबंधन को लेकर BJP प्रभारी बिप्लब देब और डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के बीच चल रही बयानबाजी के बीच JJP ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
जजपा के नेताओं ने कहा है कि अहसान या फ्री में गठबंधन नहीं हुआ है। स्थाई सरकार और हरियाणा के तेजी से विकास के लिए दोनों पार्टियों का गठबंधन हुआ है।
नेताओं ने कहा है कि चौधरी बीरेंद्र सिंह के परिवार को उचाना से दुष्यंत चौटाला के चुनाव जीतने पर पेट दर्द हो रहा है।
इसके अलावा JJP नेताओं ने BJP नेताओं को 3 साल की गठबंधन के दौरान किए गए अहसान भी गिनाए।
हरियाणा में पार्टी के प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देब के फरीदाबाद में जनसंवाद के बयान से दोनों पार्टियों के बीच तल्खी बढ़ गई है।
बिप्लब देब ने कहा था कि जजपा ने भाजपा को समर्थन देकर कोई अहसान नहीं किया है। इसके बदले में उनके कई विधायक मंत्री बनाए गए हैं।
हालांकि सरकार के संपर्क में कई निर्दलीय विधायक भी हैं।