पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि वार्ड नंबर छह से पार्षद सावनपुरी कालोनी निवासी प्रीति जौहर को साइबर ठगों ने ब्लू डार्ट कंपनी का अधिकारी बनकर पार्षद को काल किया और उनके खाते से 45 हजार 996 रुपए की आनलाइन ठगी की थी। इस मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 7 मार्च को मामला दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, सावनपुरी कालोनी निवासी प्रीति जौहर वार्ड नंबर छह से पार्षद हैं।
उनके दो बचत खाता बैंक आफ इंडिया की शाखा में हैं। उन्होंने ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी के माध्यम से हरिद्वार से कुछ सामान मंगवाया था। यह कोरियर उनके पास 1 मार्च को आना था। 2 मार्च को उनके मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज व काल आया था। काल करने वाले ने उन्हें खुद को ब्लू डार्ट कंपनी का अधिकारी बताया और ट्रैक आइडी भी वैरिफाई कराई थी।
इसके बाद पांच रुपए की राशि आनलाइन लिंक पर ट्रांसफर कराई। इस लिंक पर प्रीति जौहर ने अपने यूपीआइ से पांच रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। इसके बाद उन्हें डिलिवरी ब्वाय का नंबर दिया गया। करीब एक घंटे बाद सामान कोरियर से प्राप्त हो गया।
इस बीच उनके खाते से अलग-अलग 6 बार में 4 लाख 45 हजार 996 रुपए कट गए। यह पैसे कटने का पता लगते ही उन्होंने बैंक से स्टेटमैंट निकलवाई। इस स्टेटमैंट में एक मोबाइल नंबर था। जिस पर 40 हजार रुपए भी ट्रांसफर हुए थे। इस नंबर पर प्रीति जौहर ने काल किया तो उसने गाली गलौज की और धमकी दी थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर थाना जगाधरी ने वार्ड नंबर 6 की पार्षद प्रीति जौहर से साइबर ठगी करने के आरोपी बिहार के जिला बख्तारपुर के गांव हारियो निवासी सजीत कुमार को सहरसा बिहार से 19 मार्च को गिरफ्तार किया।
टीम ने उसे 20 मार्च को बिहार से गिरफ्तार कर 5 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया और टीम यमुनानगर पहुंच गई। आरोपी सुजीत कुमार से एक मोबाइल फोन व 9720/- बरामद किए. वहां पर दिनांक 28.05.2023 को कटिहार पुलिस के ज्वाइंट अभियान चलाया। टीम ने साइबर ठगी को अंजाम दे रहे 12 आरोपियों को पकड़ा गया।
जिनके पास से 30 मोबाइल व आठ लैपटाप भी बरामद किए गए। इसमें ही कूरियर भेजने के नाम पर ठगी के केस में शामिल नीतिश को भी पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि बाकी 11 आरोपियों के खिलाफ कटिहार में एक अलग मामला दर्ज किया गया। जिन्हें आगे की जांच के लिए कटिहार पुलिस को सौंप दिया।
आरोपी नीतीश से एक मोबाइल फोन बरामद किया। साइबर थाना टीम ने आरोपी नीतीश कुमार को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।